तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में नेशनल स्पोर्ट्स डे पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को किया गया याद
लखनऊ:- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में नेशनल स्पोर्ट्स डे पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया गया। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा, प्रत्येक युवा में लक्ष्य के प्रति जुनून का होना अत्यंत जरुरी है। माना, मुश्किलें आती है, पर हमें अपनी कोशिशों को कम नहीं करना चाहिए। निरंतर प्रयास के चलते सफलता अवश्य मिल जाती है
उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का भावपूर्ण समरण करते हुए बोले, जैसे प्रकृति पृथ्वी को संतुलित करके चलती है, वैसे ही युवाओं का लक्ष्य के प्रति डेडिकेशन होना चाहिए। मेजर ध्यानचंद का भी हॉकी के प्रति बेमिसाल समर्पण था। टैलेंट सब में होता है, परन्तु हर व्यक्ति सफल नहीं हो पाता है। सबसे बड़ा कारण अधूरी कोशिशें होना है। उन्होंने खेल से जुड़े खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए कहा, कुछ खिलाड़ी अपना पूरा एफर्ट नहीं लगा पाते तो असफल हो जाते है। अगर कोई खिलाड़ी बहुत इंटेलीजेंट हो और उसका आईक्यू लेवल भी ज्यादा हो, लेकिन कोशिशें आधी अधूरी है तो सफलता भी पूर्णतया: नहीं मिलती है। कुलपति प्रो. सिंह बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स डे पर बोल रहे थे।
बता दें कि हॉकी के अपने जमाने के जाने-माने खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन को नेशनल स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया जाता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रो. सिंह, विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा, टीचर्स और स्टुडेंट्स ने बारी-बारी से हॉकी के जादूगर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह और रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में हॉकी पर हाथ आज़माया। इस मौके पर स्पोर्ट्स कोर्डिनेटर श्री नवनीत विश्नोई, श्री सौरभ बटार, श्री दीपक सिंह, श्री कुलदीप आदि मौजूद रहे। इनके अलावा श्री उन्मेश उधा सैनी, श्री तौहीद अख्तर, श्री यश चंद्र गंगवार के संग-संग स्टुडेंट्स भी मौजूद रहे।