मकान की मरम्मत के दौरान मजदूर के गिरने से हुई मौत, दो घायल

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : बागबेड़ा डीबी रोड स्थित ममता झा के मकान में मरम्मत कार्य करने के दौरान छज्जा गिरने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां जांच के दौरान शेख शरियत को मृत घोषित कर दिया गया जबकि घायल सरफराज और महदुल रहमान का इलाज चल रहा है. सभी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले है और जमशेदपुर में रहकर राज मिस्त्री का काम करते है. मृतक शरियत और महदुल मानगो के आजाद नगर में किराए के मकान में रहते है जबकि सरफराज डीबी रोड में रहता है. घायलों ने बताया कि वे लोग मकान के बांस बांधकर मकान के मरम्मत का काम कर रहे थे. छत से सटकर बिजली का तार भी गया है. काम करने के दौरान ही घर का छज्जा टूटकर गिर गया जिससे वे लोग भी बिजली के तार की चपेट में आकर नीचे गिर गए. फिलहाल घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर थाने से भाग गया चोर, देखती रही पुलिस...

Thanks for your Feedback!

You may have missed