मैरिज हॉल के पास अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से तीन युवक घायल

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : कपाली ओपी क्षेत्र में अफसर मैरिज हॉल पास सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. शनिवार की सुबह करीब पांच बजे लोगों ने तीनों को पुराना टीओपी स्थित अफसर मैरिज हॉल के समीप लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा पाया. ये सभी होंडा मोटरसाइकिल संख्या JHO5DA- 8489 पर सवार थे. थेय. लोगों ने इसकी सूचना कपाली पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा. किसी युवक की पहचान नहीं हो पायी है. कपाली पुलिस उऩके बारे में पता लगाने में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisements
See also  धनबाद के असर्फी हॉस्पिटल पर आयुष्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर 35 लाख का जुर्माना, अस्पताल प्रबंधन ने बताया फैसला एकतरफा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed