रोटारेक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी के द्वारा नई परियोजना “हैप्पी फीट” का किया शुभारंभ

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-रोटारेक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी ने 1 जुलाई 2022 को एक नई परियोजना “हैप्पी फीट” का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत रोटरेक्ट क्लब ने पटमदा प्रखंड में पगडा गांव के दो सबर टोला में फुटवेयर वितरित कर रोटा वर्ष का पहला दिन मनाया। हैप्पी फीट के फेज-1 में रोटारैक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी ने गांव के बच्चों व बड़ों में 250 फुटवियर वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन आरटीआर अमित कुमार (अध्यक्ष), आरटीआर निर्मल कुमार (सचिव), आरटीआर नीरज सिंह(उपाध्यक्ष), आरटीआर प्रतीक चौरसिया, आरटीआर स्वेता सरकार, आरटीआर लक्ष्मी कुमारी, की उपस्थिति में किया गया।साथ ही आरटीआर अमन जैसवाल, अंकित कुमार, आरटीआर अंजनी निषाद, आरटीआर ओलिविया सिंह, आरटीआर सुशीला साहू इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  धनबाद में गरजे राजनाथ सिंह: झारखंड से जेएमएम को बाहर निकाल कर रहेंगे, चंपई सोरेन को गरीब का बेटा होने पर सत्ता से किया बाहर...

Thanks for your Feedback!

You may have missed