सार्वजनिक भूखण्ड पर हो रहे अतिक्रमण पर लगे रोक – सनातन उत्सव समिति

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- मंगलवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा उपायुक्त महोदया को ज्ञापन दे बिरसानगर जोन नम्बर 2 रोड नम्बर 2 ए ईस्ट पर पुराना शिव मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक भूखंड है जिसपर स्थानीय लोगो द्वारा मॉर्निंग वॉक करते है उक्त जमीन पर गुंडे और भूमाफिया लोगो द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है इसकी सूचना स्थानीय लोगो द्वारा विधायक सरयू राय और बिरसानगर थाना को सूचित किया गया था जिसपर विधायक, थानाप्रभारी स्थानीय लोगो के साथ भूखंड का दौरा किया और कहा कि किसी भी रूप में सार्वजनिक भूखंड या शिव मंदिर प्रांगण की जमीन का अतिक्रमण नही होगा, इस सम्बंध में सनातन उत्सव समिति यह मांग करती है कि उक्त भूखंड पर अविलम्ब रोक लगे और इसका उच्चस्तरीय जांच हो उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक सदस्य चिन्टू सिंह ने कहा कि विधायक और थानाप्रभारी के हस्तक्षेप के बावजूद भी अगर उक्त सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण हो रहा है तो कही ना कहि सवाल खड़ा होता है , और इस गम्भीर विषय पर बस्तीवासी संशकित है और कोई अप्रिय घटना नही घटे जो इससे पूर्व भी इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति हो चुकी हैजो वर्तमान समय मे इसकी पूरी संभावना है इसलिये उपायुक्त महोदया से यह मांग करते है की अविलम्ब इस जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाए और जांचोपरांत जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई करे ।

Advertisements
Advertisements

चिन्टू सिंह ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन घटना से पूर्व रोक लगाने के बजाय घटना घटित होने के बाद एक्शन में आती है ऐसा नही हो इसलिए सनातन उत्सव समिति आगाह करने आई है साथ ही इस पूरे प्रकरण में एक व्यक्ति है अलाउदीन नामक जो एक विशेष समुदाय से है जो ठीकेदार है जिनके घर का आता-पता नही स्थानीय लोगो द्वारा बंगलादेशी बताए जा रहे है जो 25,30 आदमियों का गैंग बना हर विवादित कार्य मोटी रकम लेकर दिन रात अतिक्रमण करता है इस पूरे प्रकरण में मुख्य भूमिका निभा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करता है वैसे लोगो से भी बस्तिबासी भयभीत है और भविष्य में कोई अनहोनी नही हो इसके लिये सनातन उत्सव समिति से सहयोग की मांग किया था जिसपर अमल करते हुए समिति ने आज ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत कराई है ।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से चिन्टू सिंह, अप्पू तिवारी,सोनू सिंह, ललित राव, चुनमुन सिंह, कुलदीप सिंह, रामेश्वर कुमार,छोटू यादव समेत अन्य मौजूद रहे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed