साइबर क्राइम को लेकर आज दूसरे दिन भी किया गया जागरूक, अभियान में NCC के कैडेट भी शामिल
जमशेदपुर:- जमशेदपुर में साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर जागरूकता सप्ताह की शुरुआत मंगलवार से की गई है. साइबर अपराध से आजादी-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत साइबर सेफ्टी एंड नेशलन सिक्यूरिटी का चार दिवसीय यह कार्यक्रम 17 जून को बिष्टुपुर स्थित मल्टीपर्पस हॉल में समापन समारोह होगा. आज दूसरे दिन जमशेदपुर में साइबर सुरक्षा रैली निकाली गई. रैली को एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने जुबली पार्क गेट नंबर 2 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली पूरे शहर में घूम घूम कर लोगों को साइबर अपराध से कैसे खुद को सुरक्षित रखा जाए, कैसे खुद को बचा सकते है इस बात की जानकारी देंगे. इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये लोगों मे साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया जाएगा. कल यानि 16 जून को बिष्टुपुर स्थित मल्टीपर्पस हॉल में साइबर जागरूकता पर बच्चों के बीच वाद-विवाद और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस जागरूकता अभियान से लोगों को काफी फायेदा मिलेगा.