पंचायतों में विकास योजनाओं की जांच करने पहुंची अधिकारियों की टीम,मानपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करते सीओ सूर्यपूरा

0
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- प्रखंड के दो पंचायतों में समग्र विकास व जन सुविधाओं के लिए संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जांच की गई । इस दौरान अधिकारियों की टीम ने जमोढ़ी और मानपुर पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच की । जमोढ़ी में सूर्यपुरा बीडीओ वीणा पाणी, मानपुर में अंचलाधिकारी सूर्यपूरा अनिल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जांच की गई । दोनों अधिकारियों ने आंगनवाड़ी केन्द्र, पंचायत सरकार भवन, गली नाली योजना, नल जल योजना, मनरेगा योजना के तहत निजी पोखर समेत अन्य कई योजनाओं का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों मेंं बच्चों की उपस्थिति की पंजी जांच की । मनरेगा योजना के तहत निजी पोखर, पंचायत सरकार भवन, गली नाली, नलजल योजना का जांच किया । बीडीओ वीणा पाणी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों और नलजल योजनाओं की स्थिति बेहतर नहीं पाई गई,जबकि अन्य योजना संतोषजनक पाई गई है । किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति अच्छी नहीं देखी गई । आज भी सभी घरों तक नल का जल नहीं पहुंच रहा है । लोगों ने पीडीएस में धांधली की भी शिकायत की । सीओ अनिल प्रसाद ने भी नलजल योजना को असंतोषजनक बताया । अन्य योजनाओं की स्थिति संतोषजनक बताया । उन्होंने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed