भाजपा ने आठ वर्षो में रुपया रसातल में और महंगाई बेलगाम : बब्लू झा

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-28 मई को केंद की भाजपा सरकार आठ वर्षों का सफर पूरा करने के उपरांत नौवें वर्ष में कदम रखेगी जिस पर जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बब्लू झा ने भाजपाई तबाही के 8 साल पर कहा की मोदी सरकार की अर्थनीति का कमाल है :रुपया रसातल में और महंगाई बेलगाम है।।सबसे युवा देश को बेरोज़गारी व अनपढ़ता के अंधकार में झोंका गया।भारत की औसत आयु 28 वर्ष है।हम दुनिया के सबसे युवा देशों में है।बेरोज़गारी देश के युवा की सबसे बड़ी बेज़ारी है।गुण है, क्षमता है, उमंग है, जज़्बा है, पर रोजगार नहीं। मोदी सरकार में जासूसी और भ्रष्टाचार बढ़ा है।इसका उदाहरण- पेगासस जासूसी कांड और राफेल का खेल है।मोदी सरकार ने जासूसी कांड से हर राज पर पर्दा डालने की कोशिश की है, मगर देश सच्चाई जानता है। मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी में तड़पकर मरते लोग और श्मशान-कब्रिस्तान में लगी लंबी लाइनें देशवासियों ने देखी हैं।देशवासी उस मातम के मंजर को नहीं भूले हैं।जनता लुट रही है, पिट रही है, आय घट रही है, और भाजपा की अहंकारी सत्ता में डायन महंगाई अब “घर जमाई” बन गई है।देश का अन्नदाता ना भूला है, ना भूलेगा- किसानों की शहादत को, भाजपाई क्रूरता को, किसानों पर हुए अत्याचार को।किसानद्रोही भाजपा के अत्याचारों को देश का किसान याद रखेगा।ठीक 8 साल पहले सत्ता में आने के लिए ‘अच्छे दिन आने वाले है’ राग अलापा गया। जनता को लगा कि ये गाना उनके लिए है।मगर अब देश मूल्यांकन कर रहा है कि बीते 8 साल में किसके अच्छे दिन आए?

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed