दावथ आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों की मनमानी से लोग त्रस्त ।

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

दावथ (रोहतास) :- दावथ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों की मनमानी के कारण शुक्रवार को छात्रों ने हंगामा किया।इटावा पंचायत के सरपंच धनेश्वर गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक चौधरी,नगर पंचायत कोआथ के विक्की गुप्ता,अमर कुमार ,राकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह साहित् कई छात्र और लोगों ने बताया कि दावथ आरटीपीएस काउंटर पर लगभग 01 माह से यहां के कर्मियों का काफी मनमानी चल रहा है,कार्यालय अवधि के समय यह काउंटर बंद रहता है,यहां कोई ओबीसी या कोई अन्य संबंधित प्रमाण-पत्र, बनवाने आता है तो यहां के आई टी सहायक राजू कुमार द्वारा रिश्वत की मांग किया जाता है,जो इन्हें रिश्वत देता है उनका प्रमाण पत्र बना देते हैं, जबकि जो नहीं देता वह दौड़ लगाते रह जाता है।

Advertisements
Advertisements

अभी युवाओं को सचिवालय का फॉर्म एग्जाम के लिए भरना है, जिसके लिए ओबीसी प्रमाण-पत्र अनिवार्य है। परंतु आज शुक्रवार को कार्यालय से अनुपस्थित हैं, जिनके कारण यहां सभी कार्य , ठप चल रहा है।जिसकी शिकायत हम सबों ने बीडीओ और सीओ से किया है,लोगों की हंगामा और शिकायत को देखते हुए बीडीओ और सीओ ने खुद अंचल कार्यालय का वाहन भेज दिनारा प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले आईटी सहायक राजू कुमार को बुलाया गया है।इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी नवल कांत ने बताया कि ओबीसी प्रमाण पत्र बनाना कार्यपालक सहायक का काम है,क्योंकि यहां पदस्थापित मात्र एक कार्यपालक संजीव कुमार लगभग 2 माह से अधिक समय से कार्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं।जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है, आईटी सहायक का कार्य तो केवल मॉनिटरिंग करना है।यहां अतिरिक्त कार्यपालक सहायक के प्रतिनियुक्ति के लिए मैंने जिला पदाधिकारी महोदय के कार्यालय में पत्राचार किया है।परंतु जब तक कार्यपालक सहायकों किया प्रतिनियुक्ति नहीं होती है,तब तक यह कार्य आईटी राजू कुमार के द्वारा किया जाएगा अभी यहां लगभग 50 छात्रों का ओबीसी प्रमाण पत्र बनाना है, जिसके लिए राजू कुमार को यहाँ लगा दिया गया है,देर रात्रि तक सभी का प्रमाण पत्र बन जाएगा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed