जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के तत्वावधान में कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के तत्वावधान में कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल और टेबल टेनिस प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) का आयोजन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 11 मई को संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार साहू ने कहा कि 11 मई को सुबह 8:00 बजे उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें केयू के खेल पदाधिकारी डॉ. मन्मथ नारायण सिंह उपस्थित थे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेल में हिस्सा लेना ही सबसे बड़ी लर्निंग होती है। आप सभी परिश्रम करें और जीवन में सफल बने। प्राचार्य ने कोल्हान विश्वविद्यालय और जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की तरफ से सभी का स्वागत किया और खिलाड़ियों द्वारा दिखाये गए अनुशासन और खेल भावना को सराहा। समारोह को विशिष्ट अतिथि ओलिंपियन आनंद लुईस मेनेंजेस, अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी फिरोज खान, केयू के सीनेटर डॉ. ब्रजेश कुमार, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पदाधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच श्री हसन इमाम मल्लिक ने भी संबोधित किया। संचालन खेल प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने किया। मौके पर को ऑपरेटिव कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ. भूषण कुमार सिंह, डॉ. संजोय भुईयां सहित श्रीनाथ बीएड कॉलेज, डीबीएमएस बीएड कॉलेज के टीम मैनेजर सहित, सुश्री आर. तेजा, ज्योति मुक्ता बारला, प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

परिणाम इस प्रकार है-

हैंडबॉल (महिला)
विजेता- जमशेदपुर को – ऑपरेटिव कॉलेज
उपजेता- जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज
तृतीय स्थान- डीबीएमएस बीएड कॉलेज

हैंडबॉल (पुरूष)
विजेता- जमशेदपुर को – ऑपरेटिव कॉलेज
उपजेता- डीबीएमएस बीएड कॉलेज
तृतीय स्थान- श्रीनाथ बीएड कॉलेज

See also  जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में जियो द्वारा कार्यशाला का आयोजन

टेबल टेनिस (महिला)
विजेता- जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज
उपजेता- श्रीनाथ बीएड कॉलेज
तृतीय स्थान- डीबीएमएस बीएड कॉलेज

टेबल टेनिस (पुरूष)
विजेता- डीबीएमएस बीएड कॉलेज
उपजेता- श्रीनाथ बीएड कॉलेज

Thanks for your Feedback!

You may have missed