संसार में जब तक रही है आनंद को प्राप्त कीजिए — जीयर स्वामी जी महाराज
धनसोई /बक्सर (चारो धाम मिश्रा):- स्थानीय थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव में यज्ञ चौथारी सह श्री रामानुजाचार्य जयंती के अवसर पर पधारे श्री लक्ष्मी प्रपन्ना जियर स्वामी महाराज ने संक्षिप्त प्रवचन के दौरान कहा कि संसार में जब तक रहीए आनंद को प्राप्त कीजिए। आप अपना कर्म करते जाइए और फल की चिंता मत कीजिए ,ईश्वर पर विश्वास रखें। नैतिकता, संस्कार ,संस्कृति, मानवीय जीवन में दादा परशुराम के जीवन से प्राप्त होती है जो शासक मार्ग से भटक गए थे उन्होंने उन्हें उचित मार्ग बताया। रामायण का एक प्रसंग के दौरान उन्होंने कहा कि राम ने परशुराम जी को चरण स्पर्श किया और कहा कि मेरा तो दो अक्षर का नाम है आपका नाम तो चार अक्षर का है। राम ने परशुराम जी से कहा कि प्रभु आप महेंद्र पर्वत पर जाइए और तपस्या कीजिए और जब जब आप की आवश्यकता हो आप आकर पृथ्वी से अत्याचारीयों का विनाश कीजिए। इसके बाद श्रीमन नारायण जी की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नेता, मंत्री ,विधायक, जिला जज बक्सर पुलिस अधीक्षक, सदर एसडीपीओ, थानाध्यक्ष धनसोई समेत सैकड़ों की संख्या में भक्त एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन शाहाबाद का गौरव पंडित मिथलेश पाठक के द्वारा किया गया।