Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरना गांव में एक कलयुगी पत्नी ने शनिवार को दोपहर अपने पति को गले में दांत से काटकर सदा के लिए मौत की नींद सुला दी । घटना को अंजाम देकर हत्यारिन पत्नी ने अपने मायके फोन कर परिजनों को बुलाकर फरार हो गई । जिस मामले को लेकर मृतक महर्षि देव सिंह के परिजनों द्वारा पत्नी लवली कुमारी सहित चार उनके परिजनों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि हत्या मामले में दिए गए मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन को दर्ज करते हुए हत्यारोपी के मायके पुलिस टीम को गठित कर गिरफ्तारी के लिए सशस्त्र बल को भेजा गया था । लेकिन इस मामले में संलिप्त सभी आरोपी फरार थे । पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि बहुत जल्द ही हत्यारोपी साथ-साथ इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार:“सर... सर... प्लीज़!” कहती रही महिला, गाड़ी में बैठे रहे शिक्षा मंत्री, हाथ में अर्जी लिए गेट पकड़कर दौड़ती रही पीड़िता...

You may have missed