Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास:- 16 अप्रैल को घुसियां कला गांव महावीर मंदिर के प्रांगण में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आध्यात्मिक परिचर्चा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मनगुरु गुरु भाई एवं संचालन लोक सेवक नवीन चंद्र साह ने किया । संचालन के क्रम में श्री साह ने हनुमान जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा उन्हें राम भक्त बताया । परिचर्चा में भाग लेने वाले शांति सिन्हा , सीता बहन , आशा , रामधनी , मंजू , रामनाथ प्रसाद राम , सुभग जी , चंद्रावती देवी , लालमणि देवी , मनोरमा देवी , केशव , हरे राम , रेशमा , भूरा जी ने भाग लिया ।कार्यक्रम के समापन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया । सभी ने प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धन्य माना । कार्यक्रम का समापन आरती प्रार्थना एवं शांति पाठ से हुई ।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed