स्टेशन पर छोटे बच्चों को स्वचालित सीढ़ी पर खेलना महंगा पड़ा, आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन भेजा
जमशेदपुर:- टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मकदमपुर के छोटे बच्चों को स्वचालिक सीढ़ी पर खेलना काफी महंगा पड़ गया है. इन बच्चों को पकड़कर आरपीएफ नन्हें फरिश्ते टीम की ओर से चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया गया. बच्चों के लापता होने की जानकारी पाकर परिवार के लोग भी परेशान हुए थे, लेकिन अब उन्हें वापस लेने की जुगत परिवार के लोग लगा रहे थे. इस दौरान एक बच्चा नन्हें फरिश्ते टीम से भाग जाने की भी सूचना है.
बच्चों को घर लेकर जाने की तैयारी में हैं परिजन
टाटानगर रेलवे स्टेशन कोई खेलने की चीज नहीं है, लेकिन स्टेशन पर चार बच्चे खेल रहे थे. बच्चों के बारे में पता चला है कि वे परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर के रहने वाले हैं. सभी बच्चे पड़ोस के ही हैं. पुलिस के चंगूल से छूटकर घर पहुंचने वाले बच्चे ने ही पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के लोग चाइल्ड लाइन तक पहुंचे हैं. अब परिवार के लोग बच्चों को सुपुर्द करने की मांग कर रहे हैं.