17 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के लिए दिनेशानंद गोश्वामी ने किया विभिन्न महिला समितियों को दिया निमंत्रण

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा बहरागोड़ा में आहुत सामूहिक विवाह समारोह के संरक्षक डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने 17 अप्रैल को बहरागोड़ा में आहुत सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए मौदा गाँव केविभिन्न महिला समिति के सदस्यों को निमंत्रण दिया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से विगत 6 वर्षों से बहरागोड़ा में गरीब माता-पिता के बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है । गरीबी के कारण अभिभावकों को अपनी बेटी की शादी कराने में कठिनाई प हो, इस हेतु यह सामाजिक प्रयास किया जा रहा है । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि बेटियां परिवार की स्वाभिमान होती हैं । बेटी ईश्वर की वरदान होती है । 17 अप्रैल को बहरागोड़ा के शाखा मैदान में 20 अलग-अलग विवाह मंडपों में 20 पुरोहितों के द्वारा वैदिक रीति से विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा । डाॅ गोस्वामी को सुनने आए बड़ी संख्या में मौदा के पुरूष एवं महिलाओं ने इस नेक कार्य के लिए डाॅ गोस्वामी को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजयुमो जिला मंत्री सुमंत होता, भाजपा नेता मुन्ना पाल, ब्रेजेश मिश्रा, अर्चना माइति, निहारिका मन्ना, लक्ष्मी राणा, बुनु मन्ना, विकाश सिंह, पतित नायक, लक्ष्मी कांत राणा, अभिजीत राणा, जगमोहन महापात्र, प्रवीर मन्ना, बुध राणा, बृंदाबन नायक, भक्तु नायक, रतन राणा, दातु राणा, रवीन राणा, पंचानन मन्ना, पुलिन मन्ना, छोटो धाड़ा, बंशी कालिंदी, नाथो जेना, आदि उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed