उपायुक्त ने जिले के दूरदराज गांव/शहर से आए फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो, निष्पादन के दिए निर्देश, कहा पेंशन, राशन स्वस्थ एवं पेयजल सम्बन्धित मामले को प्रत्मिकता के आधार पर निष्पदित करे पदाधिकारी
सरायकेला:- आज दिनांक 12 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जिले के दूरदराज गांव/शहर से आए लगभग 50-60 फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए, बताते चले की कोविड मानको के अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल आवेदन के माध्यम से बारी-बारी से सभी फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों अवश्य को उचित दिशा निर्देश दिए, आज जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, विद्यालय संबंधित मामले, पेयजल सम्बन्धित मामले, आवास संबंधित मामले, पेंशन, कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग समेत कई मामलों के निष्पादन हेतु विभागीय पदाधिकारी को उपायुक्त अरवा राजकमल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारियों से फ़ोनकॉल के माध्यम से वार्ता करते हुए कहा की विभिन्न माध्यमो (जनता मिलन, प्रेस , सोशल मीडिया इत्यादि) से पेंशन, राशन, स्वस्थ एवं पेयजल सम्बन्धित मालो की सुचना पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करे।