राहुल आत्महत्या प्रकरण में दोस्त रवि व अन्य पर कदमा थाने में मामला दर्ज
जमशेदपुर:- दोस्तों की पिटाई से सदमे में चले जाने के बाद कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक निवासी राहुल कुमार ने 7 अप्रैल की देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद उसके पिता अश्वनी कुमार ने राहुल का दोस्त रवि रजक व तीन अज्ञात दोस्तों के खिलाफ कदमा थाने में मामला दर्ज कराया है. यह मामला अब आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का बन गया है.
फरार हैं सभी आरोपी
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हो गये हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से ही छापेमारी की जा रही है. अज्ञात आरोपियों के बारे में भी पुलिस जांच कर रही है. राहुल के पिता ने पुलिस को बताया है कि वह 7 अप्रैल की रात के 11 बजे घर पर आया था. उसने बताया था कि उसके दोस्तों ने लाठी-डंडा और लात-घुसे से मारपीट की है. घटना के बाद वह अपना आपा खो बैठा था और पिता को बताया था कि अब वह किसी तरह का भी कदम उठा सकता है. सुबह जब राहुल ने आत्महत्या कर ली, तब परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिली थी.