जमशेदपुर के पुलिस वाले का अनोखे अंदाज में पैसा लेते हुए विडियो हो रहा सोशल मीडिया मे वायरल,लोगों ने लिखा – सरकारी भिखारी कटोरे में मांग रहा भीख …

Advertisements

https://www.youtube.com/watch?v=t6gysu_monE

Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के साकची मे स्थित सागर होटल के समीप का एक विडिओ वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस के द्वारा अलग अंदाज में पैसे लिए जाने की बात सामने आ रही है । लोग इसे सोशल मीडिया में जमकर वायरल कर रहे है । कुछ लोग तो यह भी लिख रहे है कि सरकारी भिखारी यानि पुलिस वाले ने कटोरे में भीख मांगना शुरू कर दिया है । हालांकि पुलिस वाले का नाम का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है लेकिन जिस अंदाज से पुलिस वाले ने पैसे लेकर हेलमेट पहन लिया उसे हिन्दी फिल्मों का स्टाइल भी कहा जा सकता है । वैसे दावा किया जा रहा है कि यह विडियो आज सुबह करीब 10 बजे का है लेकिन इस बात की पुष्टि लोक आलोक न्यूज नहीं करता है । सवाल यह है कि अगर लोगों की सुरक्षा में लगे लोग ही वसूली करने लगे तो फिर पब्लिक आखिर किसके भरोसे रहेगी ?

See also  आदित्यपुर: वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा के पति दिलीप शर्मा का निधन, शोक की लहर

You may have missed