सदर अस्पताल सरायकेला मे उपायुक्त श्री अरवा राजकमल द्वारा अस्पताल अंतर्गत ICU बेड ,मर्चरी हाउस का निरिक्षण किया गया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 27-02-2022 को उपायुक्त श्री अरवा राजकमल द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल अंतर्गत निर्मित विभिन्न कार्यो का निरिक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने बताया कि ICU बनाने का कार्य काफी हद तक आगे बढ़ चुका है, एवं भवन का कार्य भी लगभग पूर्ण है जिसमे मेडिकल इक्विपमेंट की कार्य प्रगति पे जो किसी अन्य दूसरे शहर से समनवाय स्थापित कर मंगवाया गया है।उपायुक्त ने यह जानकारी दी कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा यह अस्वासन दिया गया कि मार्च तक ICU पूर्ण रूप से संचालित हो जायेगा। साथ हि इसके अलावे शेष बचे हुए कमरों का सही इस्तेमाल किया जा सके जिससे सम्बन्ध मे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डिस्चार्ज होने के बाद भी मरीज को स्वास्थ्य देखभाल की जरुरत होती है जिन्हे मेडिकल रिकवर होने कुछ समय लग सकता है वैसे मरीज यहाँ रह कर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो कर घर वापस जाये जिसपर उपायुक्त ने विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्य को जल्द हि शुरुआत की जाएगी। निरिक्षण के क्रम मे उपायुक्त ने पोस्टमार्टम रूम के विधि व्यवस्था को काफी सराहनीय बताया जहा साफ सफाई का काफी ध्यान रखा गया है, जहा कुछ आधारभुत संरचना की जरूर है जिससे जल्द हि पूर्ण किया जायेगा।साथ हि उन्होंने बतया कि पूर्व मे यहाँ संसाधनों की कमी थी जहा अस्पताल प्रबंधन द्वारा काफी बेहतर कार्य किया जा रहा है उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर परिषद, अस्पताल प्रबंधन के भागीदार से जिले के किसी भी मरीज को, या जिनका आकस्मिक मृत्यु होती है या अन्य कोई भी मरीज एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या का सामना ना करना पड़े जिसके सम्बन्ध मे ICU के कार्य को प्राध्यामिक के तौर पर किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

उपस्थिति:- उक्त अवसर पर उपायुक्त के अलावे, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, HM, DDM, डॉ प्रदीप पती एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

You may have missed