बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पारुलिया में बीते शनिवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता):– बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पारुलिया में बीते शनिवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों के द्वारा चिन्हित किए गए 52 मोतियाबिंद मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क रूप से ऑपरेशन कराने के लिय रविवार जमशेदपुर के पूर्णिमा नेत्रालय में भेजा गया।जिन्हें जांच उपरांत निशुल्क रूप से ऑपरेशन कराया जाएगा। पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव एवं डॉ सौभिक सेन के द्वारा ऑपरेशन की जाएगी। बताया गया कि ऑपरेशन करने के बाद मंगलवार को पुनः पारुलिया में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा। उक्त लोगों का एक दिन के लिए रहना, खाना,दबाई का खर्च सभी निशुल्क होगा।

Advertisements
Advertisements

मालूम हो कि पारुलिया में रेलवे की सहायक कंपनी द राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की सौजन्य से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जहां 833 मरीजों की निशुल्क रूप से इलाज किया था।रविवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सोनाली माहाली, पंचमी महाली, मोनूरंजन नायक,सुंदरी माहाली,लाल मोहन नायक,सूरज दास,गुरुचरण मुंडा,जोगु मुंडा,बुधु मुंडा,हारा प्रशाद माइटी,कल्पना खातुआ,मातंगिनी माइटी समेत दर्जनों लोगों को ले जया गया। उन लोगों को मुस्कान एंटरप्राइजेज के संचालक जितेंद्र श्रीवास्तव ने आयुष्मान योजना के तह निशुल्क रूप से इलाज के लिए सहयोग में जुटे हुए हैं। मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा,शांति गिरी, मुखिया सुनील सिंह,यादव पात्र, माणिक दास,राख हरि मुखी,सनत ओझा,अमित पाल,कबि ठाकुर आदि उपस्थित थे।

See also  महिलाओं के सम्मान में टुइलाडुंगरी में बन रहा भव्य पूजा पंडाल और प्रतिमा...

You may have missed