वेलेंटाइन डे के मौके पर अनोखे तरीके से बांटा प्यार,बर्मामाइंस, चुना भट्टा में जरूरतमंदों के बीच अन्न दान का कार्यक्रम का किया आयोजन.

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- करीम सिटी कॉलेज के रोटरेक्ट क्लब तथा एन एस एस इकाई ने संयुक्त रूप से वेलेंटाइन डे के मौके पर प्यार बांटने के अपने अनोखे तरीके का पालन करते हुए बर्मामाइंस, चुना भट्टा में जरूरतमंदों के बीच अन्न दान का कार्यक्रम आयोजित किया |इस दौरान करीब 100 परिवारो के बीच अन्नदान किया जिसमें दोनों क्लबों से करीब 50 स्वयंसेवकों ने भागीदारी दर्ज करायी | बच्चों के बीच बिस्किट, चॉकलेट, चिप्स आदि भी बांटे गए | इस दौरान बच्चों के चेहरे की चमक देखते ही बनती थी| कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. मोहम्मद रेयाज ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए केक काटकर कार्यक्रम की शुरूवात की | एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. आले अली,रोटरेक्ट क्लब मोडरेटर डॉ. अहमद बद्र और को-.. ओडिनेटर सैयद साजिद परवैज के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | कार्यक्रम मे बिशाखा, शिवानी, प्रियंका, धनंजय, भुवनेश, साकेत, रिंकू, अब्दुल, संगीता, अमित, आयुष, नम्रता, अमीषा, अफ्रीन, अंकित, रौनक सहित अन्य स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया|

Advertisements
Advertisements

See also  राज्यपाल से मिले विधायक सरय़ू राय, औद्योगिक नगर समिति के बारे में हुई विस्तृत चर्चा, इसी साल टाटा लीज समझौता हो रहा है खत्म, नागरिक सुविधाओं को लेकर कुछ भी साफ नहीं

You may have missed