जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में MBA SEM 02 के छात्रों विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के सौंपा माँग पत्र।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के MBA सेमेस्टर 02 के विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ° सत्यप्रिय महालिक के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अजय चौधरी से MBA सत्र 2020-2022 की जल्द से जल्द द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा आयोजन करने की मांग किया गया । छात्रों ने बताया कि हमारा सत्र 20-22 की है। 1 साल से अधिक हो गए है हमे दाखिला लिये अभी तक एक सेमेस्टर की परीक्षा हुई है हमारा सत्र समय से काफी विलम्ब चल रहा है परीक्षा नियंत्रक जी से आग्रह है जल्द से जल्द द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन करें और समय से सत्र समाप्त करें । छात्रों ने कहा हमारे मुद्दे पर परीक्षा नियंत्रक मौन हैं । उन्हें कोई मतलब नही छात्रों के भविष्य से, कोरोना का नाम दे कर अपना पल्ला बार बार झाड़ लेते है। समय पर परीक्षा न होने के वजह से इससे पहले की सत्र 2019 -2021 अभी तक समाप्त नही हुई है। जिससे छात्र काफी परेशान है।

Advertisements
Advertisements

विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिप अनुरंजन ने कहा यदि MBA और BBA की जल्द परीक्षा आयोजित नहीं कि जाती है तो विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के वोकेशनल विभाग के तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करेगी। जिसके जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होंगे। इस समय उपस्थित थे सचिन शर्मा, अभिषेक, बापन घोष , संतोष कुमार ,रौशनी, अदिति,अंशु, ऋतिक, अनिप अनुरंजन आदि विद्यार्थी उपस्थित थे

See also  मंगलम सिटी में हुल्लास द्वारा भव्य काव्यगोष्टी आयोजित

You may have missed