हरहरगुटु संजय अग्रवाल के आवास पर लगा 15+ से 18 और 18 से 60 के लोगों का निशुल्क वैक्सीन कैंप तथा कान से संबंधित बीमारी की जाँच

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- सैल्युट तिरंगा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी और दुर्गा पाण्डेय के नेतृत्व में हरहरगुटु संजय अग्रवाल के आवास पर 15  से 18 और18 से 60+के लोगो का निःशुल्क वैक्सीन कैम्प  साथ ही कान से संबंधित बीमारियों की मशीनों के द्वारा निःशुल्क जाँच की गई जिनमे करीब सौ लोगो को वैक्सीन साथ ही बावन लोगो के कान की जांच की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जुगसलाई स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मी कुमारी , डॉ एन आर सिंह,डॉ प्रकाश साहू , भाजपा बागबेड़ा के पूर्व महामंत्री केशव सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सैल्युट तिरंगा सरायकेला के अध्यक्ष बादल महतो,संजय अग्रवाल,मनोज सिंह,मिट्ठु अग्रवाल,प्रभात कुमार,रवि कुमार,मुनिराम हेम्ब्रम इत्यदि लोग शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड के सिमडेगा में बेटे ने पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आपसी विवाद बना हत्या की वजह...

You may have missed