कालिंदी समाज भुईयाडीह और मोकोर मिलन उत्सव समारोह समिति

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झारखंड के सर्वाधिक लोकप्रिय त्यौहार ” मोकोर पर्व ” के उपलक्ष में जमशेदपुर के भुईयाडीह स्थित कालिंदी बस्ती में कालिंदी समाज भुईयाडीह और मोकोर मिलन उत्सव समारोह समिति भुईयाडीह के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 29 जनवरी 2022 को संध्या 5:00 बजे से रंगारंग झूमूर , गीत संगीत और नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर युवा मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी , समाजसेवी परशुराम सिंह ‘बागी ‘ ,मुखिया पोरेश कुमार मुखी , समाजसेवी विनय कालिंदी और अगस्ती कालिंदी ने मौके पर मौजूद होकर विधिवत पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । मौके पर कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बने झारखंड के बुंडू -तमाड़ के मशहूर नेहा डांस ग्रुप और ख्याति प्राप्त झुमुर गायक राजेश महतो ने अपनी मधुर झूमूर गीत -संगीत की कला से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया एवं उन्हें अपनी दमदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालिंदी समिति के अध्यक्ष- मनोहर कालिंदी ने संचालन -मोकोर मिलन समारोह समिति के सह संयोजक- काजल साल ने और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष कालिंदी समाज के -शांतनु कालिंदी ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मनोहर कालिंदी ,ज्योति कुमार बांग उर्फ राजा , शांतनु कालिंदी, नारायण कर , प्रदीप साल , बसंत बाग , वासु कालिंदी , लक्ष्मी नारायण , संतोष कालिंदी, गोपाल कालिंदी सुनील साल ने विशेष योगदान दिया।

Advertisements
Advertisements

You may have missed