560 लोगों को जांच में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किया गया चिन्हित

Advertisements
Advertisements

संझौली(रोहतास):- प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को लाभ देने के लिए , ग्राम सभा में मिली योजनाओं की जांच करने के बाद 560 लोगों का नाम चयनित किया गया। वीडीओ सैयद सरफराजूद्दीन अहमद ने बताया कि , पहली बार में 939 लाभुकों का नाम 2017-18 में चयनित किया गया था . लेकिन जांच के बाद 560 लाभुकों का नाम है सूची में रखा गया है। 2021-22 में लक्ष्य के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ को दिया जाएगा। लेकिन फिलहाल उसका टारगेट नहीं मिला है की कितने लोगों को आवास दी जाएगी। फिर भी जरूरतमंदों को प्राथमिकता में रखा जाएगा जो खुली आकाश के नीचे या प्लास्टिक की चादर डालकर जीवन गुजर बसर करते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के 33 प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ लेने वाल उन लाभुको को नोटिस दिया गया है , जो आवास निर्माण के लिए राशि लेकर आवास निर्माण नहीं किए हैं। अधिकारी ने नोटिस में कहा है कि , जो लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर आवास निर्माण नहीं किए हैं , उनके विरूद्ध सरकारी राशि का दुरुपयोग करने सहित मामला दर्ज कर उनसे राशि वसूल की जाएगी। वीडीओ की माने तो वर्ष 2016-17 से 2019 – 20 तक कुल 414 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है , जिसमें 378 लाभुकों ने आवास पूर्ण कर लिया है। तीन लाभुक निर्माण कार्य कर रहे हैं। जबकि 33 लोग अभी तक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। राशि लेने वाले लाभुक अगर एक सप्ताह की अंदर आवास का निर्माण नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कर राशि वसूली की जाएगी।अमेठी में 10 , मझौली में पांच , उदयपुर में नौ , संझौली पंचायत में नौ लाभुकों को नोटिस दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed