श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- प्रखंड सूर्यपुरा गांव के वरिष्ठ समाजसेवी व रंगकर्मी स्वर्गीय देव कुमार सिंह के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । श्रद्धांजलि सभा के दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह , पूर्व एमएलसी कृष्णा सिंह , जदयू वरीय नेता आलोक सिंह , भाजपा के वरीय प्रवक्ता डॉ बलिराम मिश्रा , अनुमंडल व जिला के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । साथ ही सभी वक्ताओं ने बारी बारी से उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । और उस दौरान स्थल पर मौजूद सभी लोगों ने उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने को कहा गया । मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह , जदयू नेता आलोक सिंह , पूर्व एमएलसी कृष्णा सिंह , भाजपा नेता डॉ बलिराम मिश्रा , सूर्यपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया सह जिला परिषद अभिभावक सीता सिंह उर्फ सीता राम सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed