जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन का जायजा लेने सड़कों पर निकले, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, कहा- जांच में बरतें सख्ती , जिला उपायुक्त ने बिना मास्क पहने एवं कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर दिखाई सख्ती, कराये उठक-बैठक व कार्रवाई की दी चेतावनी, पोटका में 3 दुकान 7 दिन के लिये सील , जिले में डेल्टा वैरियंट का ही अबतक दिख रहा प्रकोप, ओमिक्रोन को भी हल्के में नहीं लें, पश्चिमी देशों में ओमिक्रोन वैरियंट से हॉस्पिटलाइजेशन की संख्या बढ़ी… श्री सूरज कुमार, जिला उपायुक्त

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति देना हो या कोविड जांच बढ़ाना तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाना, जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण के रोकथाम हेतु सभी आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिला उपायुक्त श्री सूरज कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन मास्क चेकिंग अभियान व चेक पोस्ट पर किये जा रहे कोविड जांच का जायजा लेने सदलबल निकले। शहरी क्षेत्र में दो मुहानी व कदमा टोल ब्रिज के निरीक्षण के क्रम में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चेकपोस्टों पर अधिक सख्ती बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान कुछ लोग बिना मास्क के पकड़े गए जिनको कड़ी फटकार लगाते हुए उठक बैठक कराया तथा ऐसा करते दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। उपायुक्त ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त बल को कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों का अनुपालन करें। छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच करें। रजिस्टर में उसकी विवरणी अंकित करें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है, हमें पहले से और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। सभी मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन करें। बिना मास्क पहने लोगों को जिले में प्रवेश नहीं करने दें। मौके पर उपस्थित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से डीसी ने जिले में प्रवेश किए गए वाहनों की जानकारी ली, रजिस्टर देखे। रजिस्टर में विस्तृत जानकारी अपडेट करने को कहा। सभी वाहन जो प्रवेश करेंगे उसकी इंट्री रजिस्टर में करने को कहा। वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिये। कहा कि चेक पोस्ट पर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। लापरवाही की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

पोटका में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाये गए लोगों पर दिखी उपायुक्त की सख्ती, सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करते पाये जाने पर 3 दुकानों को कराया सील

See also  बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन की शानदार बढ़त, बीजेपी के गमालियन हेम्ब्रम को पछाड़े रखने में सफल

शहरी क्षेत्र में निरीक्षण के पश्चात जिला उपायुक्त श्री सूरज कुमार द्वारा पोटका प्रखंड स्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट रसुनचोपा व अंतरजिला चेकपोस्ट हाता तथा हल्दीपोखर बाजार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों व कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाये गए लोगों पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। हल्दीपोखर बाजार क्षेत्र में 3 दुकानों में सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करते पाये जाने पर 7 दिन के लिए दुकान सील कराया। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को मास्क पहनकर घर से निकलने की चेतावनी दी। जिला उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से चेतावनी हुए जिलेवासियों से कहा कि किसी भी प्रकार से ओमिक्रोन वैरियंट को हल्के में नहीं लें। फिलहाल जिले में दूसरे लहर में कहर बरपाने वाले डेल्टा वैरियंट के ही मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कई पश्चिमी देशों में ओमिक्रोन के कारण भी हॉस्पिटलाइजेशन होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है ऐसे में इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करें तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम के विरुद्ध इस लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करें। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल, बीडीओ श्री महेंद्र रविदास, सीओ श्री इम्तियाज अहमद, डीएसपी श्री चन्द्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम व पुलिस बल मौजूद रहे।

You may have missed