पंचायत सरकार भवन पर मुखिया संघ अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व सचिव चयन को लेकर बैठक आयोजित

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड के काराकाट पंचायत सरकार भवन पर उक्त प्रखंड के सभी पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया द्वारा मुखिया संघ अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व सचिव पदों के लिए एक बैठक आहूत की गई । जिस बैठक की अध्यक्षता स्थानीय प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता भ्रमण सिंह ने की । बैठक के दौरान सभी पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया के द्वारा मुखिया संघ अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व सचिव पदों का चयन किया गया । ताकि लंबे दिनों से अधूरे पड़े कार्यो की रुपरेखा को नववर्ष में एक नई दिशा दी जाय । जिसको लेकर बैठक के दौरान मुखिया संघ अध्यक्ष पद के लिए काराकाट पंचायत के मुखिया योगेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष पद पर बाराडीह पंचायत मुखिया अफरोज आलम एवं सचिव पद पर सोनवर्षा पंचायत के मुखिया राजीव रंजन सिंह का नाम प्रस्ताव में लाया गया । जिसमें मुखिया संघ के अध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र सिंह के नामों का प्रस्ताव बुढ़वल पंचायत मुखिया कुसम देवी व समर्थन सोनवर्षा मुखिया राजीव रंजन सिंह ने किया । वही उपाध्यक्ष पद पर बाराडीह मुखिया अफरोज आलम के नामों का प्रस्ताव सिकरिया मुखिया किरण देवी व समर्थन चिकसिल मुखिया सिरधारी रजवार ने किया । वही सचिव पद पर सोनवर्षा मुखिया राजीव रंजन सिंह के नामों का प्रस्ताव काराकाट मुखिया योगेंद्र सिंह व समर्थन सकला पंचायत के मुखिया रेशमी देवी ने किया । इसके उपरांत संघ के अध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष अफरोज आलम एवं सचिव राजीव रंजन सिंह के नामों का सर्वसम्मति से ध्वनि मतों से प्रस्तावित किया गया । साथ ही साथ उसके उपरांत चयन के बाद सभी मुखिया ने एक दूसरे के साथ खुशियों का इजहार करते हुए नववर्ष की बधाई एक दूसरे को दी । साथ ही नववर्ष पर उक्त प्रखंड के सभी मुखिया ने अपने – अपने क्षेत्रों में लंबे दिनों से अधूरे पड़े विकास कार्यों को अपने पंचायत के समस्त जनता के बीच विश्वास के साथ धरातल पर लाने के लिए बातें कही । इस दौरान संघ के अध्यक्ष काराकाट पंचायत के मुखिया योगेंद्र सिंह ने कहा कि उक्त प्रखंड के सभी पंचायतों में सभी स्थानीय मुखिया के द्वारा बिल्कुल ही पारदर्शिता के साथ जनता जनार्दन के हित में कार्य किया जाएगा । स्थानीय प्रखंड के किसी भी पंचायतों में अगर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी या किसी भी प्रकार की विकास कार्यो को लेकर कमी पायी गयी । तो वैसे जनप्रतिनिधियों को किसी भी सूरत पर कोई मरौवत नही की जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों के विकास कार्यो की समीक्षा हेतु प्रत्येक माह में एक बैठक आहूत की जाएगी । इस संबंध में संघ के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सभी पंचायतों के विकास कार्यो को एक नई रूपरेखा देने के लिए अगली बैठक 16 जनवरी को काराकाट पंचायत सरकार भवन पर समय दोपहर में आयोजित की जाएगी । मौके पर सभी पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया , सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पांडेय , रितेश सिंह , कृष्णा सिंह , जनार्दन यादव , अशोक सिंह , संत सिंह , सुरेश सिंह , विनोद सिंह , हिंदू क्रांति संघ बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रजनीकांत पांडेय , सतीश उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed