दावथ एवं नगर पंचायत कोआथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। बगैर मास्क चलने वाले लोगों पर जुर्माना

Advertisements
Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- कोविड19,को लेकर बिहार सरकार के गाइडलाइन का नहीं पालन और लोगों द्वारा बगैर मास्क के बाजारों में घूमने पर दावथ प्रखंड मुख्यालय के सामने बीडियो शिवेश कुमार सिंह,व अंचलाधिकारी नवलकांत के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। जो भी आने जाने वाले लोग बिना मास्क के नगर आए उनलोगों से जुर्माना भी वसूल लिया गया।मौके पर बीसीओ , पंचायत सचिव कुंज नारायण सिंह, उपस्थित थे।वही
कोआथ नगर पंचायत के द्वारा दूसरे दिन दस लोगों से प्रशासन ने जुर्माना वसूला,गया।कोआथ नगर पंचायत के ईओ राकेश कुमार ने बताया कि कोआथ के   बाजार में जुर्माना लगाते हुए करीब दस लोगों से पाँच सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया,साथ ही उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कोआथ में प्रतिदिन ऑटो रिक्शा से माईक से प्रचार प्रसार कर लोगो के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार की जमीन पर राहत की बौछार: स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक मिलेगा मौका...

You may have missed