एएसडीएम ने कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):-सोमवार को स्थानीय शहर के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज के परिसर में कोरोना वायरस के तीसरी लहर से बचाव को लेकर 15 वर्ष से 18 वर्ष के युवक एवं युवतियों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का एएसडीएम दिलीप कुमार , अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज के उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश , स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य सत्यनारायण सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया । उद्घाटन के उपरांत वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं , अभिभावकों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं से अपील करते हुए एएसडीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के तीसरी लहर से बचाव को लेकर आप सभी सतर्कता बरतें । साथ ही साथ वैक्सीनेशन के दौरान छात्र – छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सब निःसंकोच होकर कोविड-19 का वैक्सीन लें । इस महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन ही रामबाण साबित होगा । उसके उपरांत वैक्सीनेशन के दौरान रुचि कुमारी , अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, प्रिया कुमारी, सोनम कुमारी, गीतांजलि कुमारी , रिंकी कुमारी सहित अन्य छात्र – छात्राओं ने उत्साह के साथ वैक्सीनेशन लिया । खबर लिखे जाने तक वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था । मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के बीएम कुश कुमार और विद्यालय के शिक्षक रंजन कुमार , कृष्णा सिंह, अनिल सिंह ,अरविंद सिंह ,धर्मराज सिंह, सुनील कुमार दुबे , गुलशन , शिक्षिका मंजू देवी ,अर्पणा , स्वास्थ्य कर्मी फार्मासिस्ट संतराज सिंह , एएनएम आशा कुमारी , सुनीता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed