काराकाट में दस पंचायतों का शपथ उपमुखिया व उप सरपंचों ने ली शपथ ,शपथ के बाद मुखिया काराकाट का स्वागत किए पंचायतवासी

Advertisements
Advertisements
Advertisements

चिकसील पंचायत से निर्विरोध जीत दर्ज की उप मुखिया पद से अमिता देवी को शपथ दिलाते काराकाट निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड में प्रखंड मुख्यालय परिसर में दूसरे दिन बुधवार को दस पंचायतों के मुखिया, सरपंच वार्ड सदस्य व पंचों को शपथ दिलाया गया । शपथ के पूर्व सभी जनप्रतिनिधियों को शराब मुक्त पर शपथ दिलाया गया । मुंजी पंचायत मुखिया अजय सिंह, काराकाट पंचायत योगेन्द्र सिंह, जयश्री पंचायत ज्योति देवी, मोथा पंचायत अंजू देवी, बेनसागर पंचायत के मुखिया अनील कुमार सिंह , अमरथा पंचायत मुखिया विजय कुमार सिंह, चिकसील पंचायत मुखिया सिधारी रजवार , गम्हरियां , किरही , मानिक परासी के साथ पांचों पंचायत के सरपंचों ने शपथ लिया ।इसके बाद उप मुखिया, उपसरपंच का चुनाव किया गया । अमरथा पंचायत से उपमुखिया उज्ज्वल प्रसाद, गम्हरियां पंचायत से उपमुखिया बलजीत सिंह, मानिक परासी उपमुखिया पुष्पा रंजन देवी, किरही पंचायत उपमुखिया बिजेंद्र सिंह तथा चिकसील पंचायत से उप मुखिया अमिता सिंह निर्विरोध जीत दर्ज किया । काराकाट प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में शपथ दिलाया गया । पंचायत के मुंजी पंचायत में उप मुखिया व उपसरपंच का निर्विरोध चुनाव किया गया । जिसमें उप मुखिया मनीष कुमार उप सरपंच श्रीनिवास सिंह को विजयी घोषित किया गया । काराकाट पंचायत में उप मुखिया रीमा कुमारी तथा उपसरपंच राजकुमार सिंह निर्वाचित हुए मोथा पंचायत में उप मुखिया मुबारक हुसैन तथा उपसरपंच विश्वनाथ प्रसाद निर्वाचित हुए । जयश्री पंचायत में निर्विरोध उप मुखिया सुमन देवी निर्वाचित हुई तथा उपसरपंच पद के लिए मतदान हुआ जिसमें अनिल कुमार निर्वाचित हुए ।बेनसागर से पंचायत उप मुखिया निर्मला देवी निर्वाचित हुई एवं उपसरपंच गोविंद साह निर्वाचित हुए । बता दें कि बेनसागर पंचायत में उप मुखिया व उपसरपंच के निर्वाचन में मतदान हुआ जिसमें मतों की गिनती बराबर होने से लॉटरी सिस्टम द्वारा निर्वाचन हुआ जिसमें उप मुखिया निर्मला देवी उपसरपंच गोविंद शाह निर्वाचित हुए । नवनिर्वाचित उप मुखिया व उपसरपंच को निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया । शपथ व निर्वाचन में प्रेक्षक चेतनारायण राय , अंचलाधिकारी अमरेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष अनील प्रसाद, दंडाधिकारी मोहम्मद अशरफ अली प्रखंड सुरक्षा समन्वयक, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विकास सिंह, जुबेर अहमद तथा प्रखंड कर्मियों में परवेज आलम , विष्णु शंकर, संजय कुमार, अनिल कुमार पासवान , अजमल अंसारी,आईटी अभिषेक कुमार सनी, मोहम्मद ताबिश , मोहम्मद इरशाद तथा पंचायत के सभी प्रखंड कर्मी मौजूद थे ।

You may have missed