शहीद पार्क, खरसावां का प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरिक्षण , माननीय मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर की गई तैयारीयों का किया गया निरिक्षण

Advertisements
Advertisements

सरायकेला :- 1 जनवरी 2022 को शहिद पार्क खरसावां में राज्य के मनानीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन को लेकर की गई तैयारीयों का प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनोज कुमार ने निरिक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहिद पार्क स्थित स्मारक स्थल, पार्क के साफ सफाई, हेलीपेड एवं सुरक्षा के दृश्टिकोण से की गई तैयारीयों का निरिक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान शहिद पार्क के आस पास के चौक चौराहो की साफ-सफाई, मजिस्ट्रेट कर वॉलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति कर कार्य सौपने की बात कही। उन्होंने कहा हेलीपेड से लेकर पार्क तक सुरक्षा दृश्टिकोण से सभी तैयारी ससमय पूर्ण करें, पार्क की सफाई,आस पास में पानी एवं शौचालय, माइक इत्यादि की व्यवस्था ससमय पूर्ण करने की बात कही। निरिक्षण क्रम में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश, अपर उपायुक्त श्री सूबोध कुमार, SDO सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, BDO खरसावां, NDC, SMPO, एवं समिति सदस्यगण उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड: RIMS के सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों को सेवा विस्तार की सौगात, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज,15 अप्रैल को GB बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव...

You may have missed