जमीन पर कब्जा दिलाने गए सीओ व थानाध्यक्ष पर रोड़ेबाजी ,घर जलाने मारपीट करने की प्राथमीकी दर्ज करने के लिए महादलित द्वारा डेहरी में आवेदन दिया 

Advertisements
Advertisements

संझौली /रोहतास (संवाददाता ):- संझौली थाना क्षेत्र के खैरा भुतहा गांव में दो पक्षो के बीच जमीन विवाद का निपटारा व जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए गांव पहुचे सीओ व थानाध्यक्ष को एक पक्ष के द्वारा विरोध किया गया। महादलित परिवार द्वारा जमीन पर कब्जा किये जाने के बाद उसको कब्जा मुक्त कराने गये , सीओ व पुलिस बल पर रोड़ेबाजी व पुलिस के साथ मारपीट की गई। पुलिस को वापस लौटना पड़ा। उसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल को लेकर खैरा भुतहा गाव पहुची , जहा पर एक पक्ष द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा। गाव में खाता सख्या -704 प्लॉट -10 पर 16 डिसमिल जमीन का विवाद महादलित महेंद्र नट , प्रदीप नट व दूसरे पक्ष से हरेराम सिह के बीच बना हुआ है। इस जमीन विवाद का निपटारा करने के लिए सीओ के जनता दरबार में हरेराम सिह ने आवेदन दिया था। जिस पर सीओ विनय शंकर पंडा ने प्रदीप नट व अन्य पर नोटिस दी। सीओ वीएस पंडा ने बताया कि नोटिस भेजने पर उक्त लोगो ने लेने से इनकार कर दिया था। जिस पर शुक्रवार की शाम को राजस्व कर्मचारी , सीआई , थानाध्यक्ष के साथ गाव पहुचने पर जमीन की कागजात की मांग की गई। जिस पर कागजत दिखाने के बदले मारपीट व रोड़ेबाजी करने लगे, जिसमें सिपाही सुनील कुमार , अरुण कुमार को घायल हो गए। इनका इलाज पीएचसी में कराया गया। इसकी सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर मामले को नियंत्रित किया। वही , महेंद्र नट , प्रदीप नट की घर मे आगलगी की कर दी गई। रात्रि में अगलगी पर ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। जिसमे घर मे रखे गए समान जल कर राख हो गई। इसकी आवेदन डेहरी थाना में महेंद्र नट ने दी है। महेंद्र नट के परिजनों ने बताया कि सीओ बिना नोटिस के ही अतिक्रमण हटाने पहुचे थे। एक पक्षा से मिल कर एक तरफा करवाई करने आये थे , हम लोगो की बात नही सुनी गई। घर पहले का बना है। बिना जगह के हम लोग जायेगे कहा। सीओ ने कहा कि इन लोगो का घर जो बना है उसका मामला नही है। बगल के जमीन 16 डिसमिल की विवाद का निपटारा करने का मामला है। दर्ज की गई प्राथमीकी जमीन विवाद का निपटारा कराने गई पुलिस बल पर रोड़ेबाजी की प्राथमिकी संझौली थाना में दर्ज की गई है। इसमे सीओ ने प्रदीप नट , हरेराम नट सहित लगभग 10 पर प्राथमीकी दर्ज की गई है। वही महादलित के घर मे आगलगी की प्राथमीकी दर्ज करने के लिए डेहरी हरिजन थाना में प्राथमीकी दर्ज करने का आवेदन महेंद्र नट ने दिया। हरिजन थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिली है जांच के लिए खैरा भुतहा गाव जा कर जाच करने के बाद ही प्राथमीकी की जाएगी। उक्त मामले की जाच की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed