किसान महासंघ ने अर्थी जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

Advertisements
Advertisements

करगहर/रोहतास:- प्रखंड क्षेत्र के किसान महासंघ ने बुधवार को कार्यालय से मुख्यमंत्री का पुतला निकाल कर पुरे बाजार मे घुमाकर थाना पुल के पास पुतला दहन किया। पुतला दहन करते हुए किसान महासंघ के संस्थापक रामाशंकर सरकार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा किसानों के धान को एम एस पी पर खरीद की 1 नवम्बर 2021 से करने को घोषणा की गई थी। परन्तु एक माह समय बीत जाने के बाद भी धान की खरीददारी सरकारी एजेंसियों सहित पैक्सों द्वारा आज तक नही किया जा सका। पैक्सों का कहना है कि अरवा तथा उसीना के लफड़ा के चलते धान की खरीद मे विलम्ब हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार जिला प्रशासन तथा पैक्सों की मिलीभगत से रोहतास जिला मे धान की खरीददारी नही हो रही है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैक्स तथा जिला प्रशासन मिलकर ब्यपारियों( बिचौलिए)से धान खरीद कर लक्ष्य को पूरा करना चाह रहे है। अगर ससमय धान की खरीद नही नही कि गई तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। मौके पर कामेश्वर सिंह, जगदीश सिंह, कमलेश सिंह, दरोगा सिंह, रमाशंकर सिंह, विश्वनाथ सिंह, ॠषीमुनी सिंह,रामेश्वर चौधरी, अभय कुमार, जनार्दन राय, अरविंद सिंह, रणजीत कुमार, राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed