एमएसपी पर किसानो के शतप्रतिशत धान की हो खरीदारी–विजय मंडल
दावथ (रोहतास):- कई दिनों से खाद की किल्लत व कालाबाजारी होने से किसानों को जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। डबल इंजन की सरकार जो चल रही है, यह सरकार केंद्र से अपनी मांग पुरा कराने में भी सफल नहीं हो पायी। जिसके चलते किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है।किसान महंगे किमत पर डीएपी खाद खरीद रहे हैं।वह भी पुरे दिन कतार मे लगकर,इसके बावजूद पर्याप्त मात्रा मे खाद नहीं मिल पा रहा है। मैंने किसानों की समस्या से प्रधान सचिव को अवगत कराया है। उक्त बातेंं दिनारा विधानसभा के विधायक विजय कुमार मंडल ने क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा तीनो कृषि कानून को विपक्ष के दबाव व किसान के कड़े रुख के बाद वापस लेना पड़ा।उन्होंने सरकार से मांग किया कि किसानों के धान की शत-प्रतिशत एमएसपी पर खरीदारी सुनिश्चित की जाए।मौके पर पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया चन्दन कुमार उर्फ सन्तोष, राधामोहन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि कमलेश सिंह,पूर्व मुखिया चन्द्रमा सिंह, पप्पु कुमार, परशुराम सिंह, काबुल खा, पिन्टू कुमार, संदीप यादव,सूरजपुरा मुखिया प्रमोद चंदवंशी, जितेन्द्र सिंह,आदि उपस्थित थे।