फर्जी दो शिक्षिका पर प्राथमिकी हुई दर्ज,बिहार सरकार निगरानी विभाग ने गिरफ्तारी का किया आदेश जारी

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):-काराकाट प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय बदिलाडीह में कार्यरत शिक्षिका दयामुनी कुमारी पर फर्जीवाड़े तरीके से नियुक्ति मामलें में स्थानीय पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि रोहतास जिला सासाराम दरिगांव थाना क्षेत्र के घरबैर गांव निवासी दयामुनी कुमारी पति पिंटू कुमार प्राथमिक मध्य विद्यालय शिक्षिका जिसका BETET सीरियल अंक पत्र संख्या-102938 व रौल नं०- 2840115113 , प्राप्तांक 102 , सत्र 2011 है । जो वर्तमान में काराकाट थाना क्षेत्र के बदिलाडीह प्रा० म० वि० पदस्थापित है । जबकि एक अन्य शिक्षिका रूबी कुमारी पिता शिवाजी सिंह ग्राम पड़सर काराकाट प्रखंड निवासी है । जिसका BETET अंक पत्र सीरियल नं० 104907, रौल नं० 2814111914 सत्र 2011 , प्राप्तांक 91 है । जो अभी वर्तमान में काराकाट प्रखंड के खैराडीह गांव स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय में पंचायत शिक्षिका पद पर कार्यरत है । जो नियुक्त दोनों शिक्षिका का नियुक्ति सर्टिफिकेट को फर्जी घोषित करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति निगरानी विभाग पटना ने उन दोनों शिक्षिका को शिक्षक कार्य से मुक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी करने का आदेश जारी किया है । जिस मामलें में फर्जी दोनों शिक्षिका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी करने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed