कोरोना,से हुई मृत लोगों के आश्रितों के बीच समाज कल्याण मंत्रालय और केयर इंडिया के तरफ से बांटी गई ,खाद्य सामग्री,
दावथ (रोहतास):- दावथ प्रखण्ड में,बृहस्पतिवार को कोविड 19 से अनाथ हुए बच्चों के परिवारों को समाज कल्याण मंत्रालय एवम केयर इंडिया के सहयोग से राहत साम्रगी का वितरण किया गया।केयर इंडिया के प्रबंधक अजित कुमारने बताया कि दावथ प्रखंड के कॅरोना से हुई मौत से तीन परिवार, रामनगर, दावथ, बभनौल, में उनके आश्रितों के बीच खाद्य पदार्थों का वितरण,सभी लोगों के घरों पर जाकर किया गया ।जिसमें एक महीने का राशन और रोज मरा की चीजें शामिल है।, इस अवसर पर केयर प्रखंड प्रबन्धक अजित कुमार , मो तौसीफ आलम तथा बाल विकास परियोजना से महिला प्रवेक्षिका विमला कुमारी, सेविका – रिंकी कुमारी, सिव कुमारी और धनवर्ती देवी, दावत से सेविका – पार्वती कुंवर ,बंदना रानी, रीता कुंवर के साथ सहयोग से राहत सामाग्री का सामान वितरण किया गया ।