सरकारी कर्मियों ने लिया शराब नहीं पीने का शपथ ,

Advertisements
Advertisements
Advertisements

संझौली(रोहतास):-  शुक्रवार की नशा मुक्ति दिवस पर थाना परिसर में शंभू कुमार , प्रखंड मुख्यालय पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरोज हांसदा , पीएचसी परिसर पर प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने नशा मुक्त दिवस पर शपथ दिलाया। प्रखंड कार्यालय व थाना परिसर के सभागार में शपथ दिलाया कि नशा मुक्त दिवस पर सत्यनिष्ठा के साथ यह शपथ लेता हूं कि मैं आजीवन भर शराब का सेवन नहीं करूंगा , मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूं या न रहूं। अपने दैनिक जीवन मे भी शराब से सम्बंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होंगे। शराब बंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कारवाई अपेक्षित है उसे करूंगा। यदि शराब से सम्बंधित किसी गतिविधि में शामिल पाया जाएगा , तो नियमानुसार कठोर कारवाई का भागीदार बनूंगा। वही दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के कुर्मी क्षत्रिय मध्य विद्यालय संझौली के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्त दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाल कर नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने को लेकर पैदल मार्च किया। स्कूल के शिक्षकों व बच्चों ने नशा मुक्त दिवस पर शराब पीने व न पिलाने का शपथ लिया। थाना परिसर में एएसआई जितेंद्र सिंह , अरुण कुमार, बबलू कुमार समेत पुलिस बल के सभी जवान, चौकीदारों ने शपथ लिया। वही ,प्रखंड मुख्यालय पर पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी , रीमा कुमारी , दुर्गेश कुमार , दीपक कुमार , संतोष कुमार, अमरेश कुमार समेत तमाम प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी आवास सहायक, पीआरएस, विकास मित्र सहित प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मियों ने शपथ लिया।

Advertisements
Advertisements

You may have missed