सड़क दुर्घटना में मजदूर महिला की मौत , दो आंशिक रूप से जख्मी

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):- थाना क्षेत्र के डुमरांव रोड में तेंदुनी गांव के समीप मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बोलेरो सवार एक मजदूर महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य जख्मी हो गए । घटना के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत जालिम गांव से चालक सहित 11 मजदूर यूपी के गोरखपुर एक चिमनी भट्ठा पर काम करने जा रहे थे । करीब 2 बजे रात को उक्त गाड़ी तेंदुनी गांव के समीप अनियंत्रित होकर वहां सड़क के किनारे खड़ी एक चलंत शौचालय से टकरा गई ।

Advertisements
Advertisements

इस घटना में झारखंड के जालिम निवासी रति उरांव की 36 वर्षिय पत्नी भिनसरिया उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी । जबकि उसी गांव का जितेंद्र कुमार, यूपी के कबीरनगर जिला निवासी बाराखाप निवासी 50 वर्षिय शिव प्रकाश यादव जख्मी हो गए । घायलों का इलाज शहर के स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ । बताया जाता है कि 9 मजदूर चिमनी भट्ठा पर काम करने झारखंड के जालिम गांव से यूपी के गोरखपुर जा रहे थे । इसी क्रम में तेंदुनी के पास यह दुर्घटना हो गयी । दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है । थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बोलेरो का चालक फरार हो गया है । मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया है। घायलों की अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है ।

See also  स्कूल छोड़ दुकान में बैठे थे 'गुरुजी', शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉल कर रंगेहाथों पकड़ा...

You may have missed