हर घर दस्तक कोविड-19 का अभियान चलाया गया

Advertisements
Advertisements

कोचस (रोहतास):- सरकार ने सभी व्यक्ति को टीका लगाने के लिए नया तरकीब निकाली है। जो सरकार का लक्ष्य है कि हर एक व्यक्ति को कोविड-19 का टीका लग जाए। उसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने हर घर दस्तखत वैक्सीनेशन अभियान चलाया है। जिसकी जानकारी कोचस पीएचसी प्रभारी ने दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि हर घर दस्तक अभियान 16नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगी। जिसका लक्ष्य हर रोज वैक्सीनेशन के लिए टारगेट कर निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा इस अभियान के लिए टीम का गठन किया गया है। जिसमे प्रखंड के पंद्रहो पंचायत मे हर गांव मे प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए 15 टीम तैयार की है। जिसमे 15 भेरीफायर,15 सुपरवाइजर तथा 30 एन एम को तैयार किया गया है। आज का टारगेट 1549 का है जो कि हर घर के दरवाजे तक दस्तक देकर सभी को वैक्सीनेशन का टारगेट हर हाल मे पूरा करना है। आज पहला दिन ही मेडिकल टीम को बहुत ही कठिनाइयो का सामना करना पड़ा। बहुत सारे लोगों ने वैक्सीन लेने से इनकार भी किया। जिसमे किसी तरह समझा-बुझाकर सभी को कोविड-19 का टीका लगाया गया। वही प्रभारी ने अपने टीम के चिकित्सकों के साथ गांव के घर तक जाकर लोगो से टीका लगवाने का अपील कर जायजा लिया। मौके पर उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहमान, बीसीएम अजय कुमार ,डाटा ऑपरेटर पप्पू कुमार, के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed