दो अवैध बंदूक व आठ कारतूस सहित एक लाईसेंसी राईफल बरामद, एक गिरफ्तार

Advertisements

Advertisements

करगहर/रोहतास:- स्थानीय थाना क्षेत्र के सहायक ओपी बड़हरी के अंतर्गत शनिवार को छापेमारी के दौरान एक घर से अवैध हथियार बरामद किया गया है। ओपी अध्यक्ष विद्या भूषण ने बताया कि तेन्दुनी टोला मे छापेमारी के दौरान साठ वर्षीय रामअवध सिंह पिता स्व.हलखोरी सिंह के पास से दो अवैध बन्दूक, 12 बोर का 5 पीस जिंदा कारतूस, 3 पीस पीतल नुमा पेंदी पर बी एम एम, के एफ लिखा जिंदा कारतूस एवं एक खाली खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया। वही घर की तलाशी लेने पर एक लाईसेंसी राईफल को बरामद किया गया। जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Advertisements

Advertisements

