पल्लसर बाइक चुराते रंगे हाथ दो गिरफ्तार ,

Advertisements
Advertisements

संझौली(रोहतास):- बुधवार दोपहर लगभग 3:00 बजे संझौली मुख्य बाजार बस स्टैंड के समीप चाय दुकान के आगे खड़ी बाइक चुराते दो चोरों को रंगे हाथ बाइक मालिक ने पकड़ लिया। अपने को पकड़े जाते देख चोर भागने की असफल प्रयास कर करते रहे।लेकिन, बाजार में लोगों की भीड़ ने दोनों चोरों को दबोच अच्छी तरह पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि बाइक चोर में पकड़े गये चोरों के सत्यापन के बाद पता चला कि एक चोर बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव निवासी सत्येंद्र सिंह का बेटा विकास कुमार है जबकि दूसरा काराकाट थाना क्षेत्र के धवनी गांव निवासी ब्रह्मेश्वर सिंह का बेटा रंजन कुमार बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Advertisements
Advertisements
See also  रामनवमी जुलूस में अनाउंसमेंट बना हंसी का कारण – “एक बच्चा खो गया है, उसके पिता का नाम नीतीश कुमार है...

You may have missed