Advertisements
Advertisements

दावथ (रोहतास):-दावथ प्रखंड क्षेत्र के देवढी धाम गांव के ट्रांसफार्मर विगत चार दिनों से खराब हो जाने से पुरा गांव अंधेरे में है। वहीं धान का अंतिम सिंचाई बाधित हो गया है। नवनिर्वाचित बीडीसी पति सह समाजसेवी मनोज कुमार ने बताया कि आधुनिक युग में क्षेत्र के सभी गांव घरों में बिना बिजली के काम नहीं चलने वाला है। विगत चार दिनों से देवढी धाम गांव में सौ केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। जिससे किसानों के सिंचाई व बच्चों के पढ़ाई समेत सभी काम बाधित हो गया है। वहीं जेई कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि खराब टांसफार्मर बनाने का काम किया जा रहा है। नहीं मरम्मत होने पर दुसरा लगा दिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार की जमीन पर राहत की बौछार: स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक मिलेगा मौका...

You may have missed