चुनाव कार्य मे वाहन उपलब्ध कराने हेतु की गई अपील.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

कोचस (रोहतास):- प्रखंड कोचस अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनाव में वाहन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी के साथ सहायक नोडल के रूप में कमान संभाले हुए कोचस प्रखंड के प्रखंड समन्वयक श्रीकृष्ण सिंह के द्वारा बताया गया कि विभिन्न ग्राम पंचायतों के विकास मित्र, आवास सहायक, रोजगार सेवक, न्याय सचिव एवं किसान सलाहकार द्वारा पंचायत के विभिन्न गांवों से स्वेच्छा से चुनाव कार्य हेतु अपने अपने वाहन की सूची कोषांग अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह के पास जमा किया गया । जिसमें चितांव से 19, सरेया से 4,गारा से 8, नौवा से 6, नरवर से 4, कुछिला से 2, रेडिया से 4, बलथरी से 3, लहेरी से 2, कपासिया से 9, कंजर से 3, वाहन की सूची प्रखंड कार्यालय को जमा की गई है । ग्राम पंचायत कथराई, चितेैनी, आगरसिडिहरा से पंचायत कर्मियों के द्वारा किसी भी प्रकार का वाहन का सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी -सह- निर्वाचन पदाधिकारी कोचस प्रमोद कुमार द्वारा सभी पंचायत कर्मियों को विगत बैठक में निर्देश दिया गया था ।अभी तक कुल 64 वाहन की सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है । प्रखंड समन्वयक -सह- वाहन कोषांग अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह ने प्रखंड के समस्त पंचायत के समस्त ग्राम वासियों से अपील किए हैं जिनके पास वाहन है निर्वाचन कार्य हेतु अपने वाहन से संबंधित सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करावे। उक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि जब अपेक्षाकृत वाहन की उपलब्धता नहीं होगी तो फिर प्रशासन चुनाव कार्य के लिए विवश होकर वाहन पकड़ने का कार्य करेगी। उनके द्वारा बताया गया है कि किसी भी वाहन मालिक को अपने वाहन की किराया के लिए तनिक भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके वाहन का किराया आसानी से वाहन मालिक के खाता में संधारित किया जाएगा । वाहन के किराया के रूप में प्रतिदिन की दर से बोलेरो ₹1000, स्कॉर्पियो 1600 रुपया, सफारी 1700 रुपए, मैजिक ₹ 750, बस के लिए 2850, मिनी बस के लिए 1950 रुपया निर्धारित किया गया है। इंधन के लिए अतिरिक्त दे होगा ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed