अंतिम दिन मिलाकर कुल 1501 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
कोचस (रोहतास):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कोचस प्रखंड में आठवे चरण मे हो रहे नामांकन मे अंतिम दिन 66 उम्मीदवारो ने अलग-अलग पदो पर अपना नामांकन कराया। निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि नामांकन के अंतिम दिन को मद्देनजर रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। उन्होंने कहा नामांकन के छठे दिन तक कुल 1501 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन अलग-अलग पदों के लिए कराया। जिसमें सबसे कम पद के लिए कपसिया पंचायत से 4 मुखिया पद के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराएं। वही चितैनी मे मुखिया पद से सर्वाधिक 18 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराएं। प्रखंड समन्वयक सह: मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल मुखिया पद से 66 पुरुषों ने अपना नामांकन कराए हैं। वहीं महिलाओं ने पंचायती चुनाव में चढ़ बढ़ कर 63 महिलाओ ने भी अपना नामांकन कराई हैं। वहीं सरपंच पद से 51 पुरुष तथा 37 महिलाओं ने नामांकन कराएं। पंचायत समिति पद से 56 पुरुष और 52 महिलाएं नमांकन कराएं। वहीं वार्ड सदस्य से सर्वाधिक महिलाएं 437 तथा पुरुष 379 पदो से नामांकन भरा। और पंच से पुरुष ने 131तथा महिलाओं ने सबसे सर्वाधिक 229 पदों से अपना नामांकन कराया। निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 28 ,29 ,30, को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और इसके साथ ही नाम वापसी की निर्धारित तिथि 1 नवंबर को की गई है।