जिला परिषद पद के उर्मिला देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया

Advertisements
Advertisements

 सासाराम /रोहतास (संवाददाता ):- सादगी के साथ सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पूर्व विधायक स्व राम नारायण साह की पुत्र वधू व पूर्व जिला पार्षद व भावी प्रत्याशी जिलापरिषद सदस्य उर्मिला देवी का नामांकन पत्र दाखिल हुआ । वही उनके प्रतिनिधि प्रो अशोक कुमार सिंह ने कहा की आज के समय मे चुनाव को फैशन बना दिया गया है। चुनाव के समय गाड़ियों के काफिलों में भटकने वाले प्रतिनिधि क्या पंचायती राज्य व्यवस्था में सहज ही अनजाने प्रतीत होते हैं । चुनाव से पहले जिस प्रकार से खरीद फरोख्त, गाड़ियों की काफिलेबाजी , फोटोशूट, भोज आदि कुछ लोगों द्वारा किया जाता है क्या वो कभी चुनाव के पश्चात आपसे रूबरू होते हैं या फिर अपने खर्चा वसूली अभियान में लग जाते हैं? सोचिये ,विचार कीजिये। आप सभी का लगातार मिल रहे समर्थन से ऐसे लग रहा है कि आज जनता खर्चीले चुनावी राजनीति करने वालों से तंग आ गयी है। आप सभी का बहुत अपना आशीर्वाद बनाये रखे।यही जनता जनार्दन से आग्रह करता हूँ।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार सरकार का बड़ा फैसला: अब बिना ट्रेनिंग के नहीं मिलेगी प्राइवेट गार्ड की नौकरी...

You may have missed