अर्ध सैनिक बल के द्वारा आम नागरिकों के लिए खोला गया कैंटीन

Advertisements
Advertisements

दावथ ( रोहतास):-  प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग एनएच 30 पर पेट्रोल पंप के समीप अर्ध सैनिक बल के द्वारा आम नागरिकों के लिए कैंटीन खोला गया। जिसका भव्य उद्घाटन डुमरांव के माले विधायक अजीत कुमार ने किया। उद्दघाटन के दौरान विधायक अजीत कुमार कैंटीन मैनेजर जुमेला खातुन ने बताया कि कैंटीन भारत सरकार के अनुबंध पर खोला गया है। कैंटीन में आम आदमी को रियायत दर रोजमर्रा के किराना समान के साथ इलेक्ट्रॉनिक, किचन समान सहित कई अन्य समान उपलब्ध है। जो बाजार रेट से काफी कम दर में मिलेगा। इसका रेट निर्धारित अर्धसैनिक बल व भारत सरकार तय करता है। इस कैंटीन में कोई कार्ड की जरूरत नहीं है। एक अन्य दुकानों की तरह जरूरत की चीजें रियायत दर पर मिलेगी। कैंटीन में मिलने वाली सभी सामग्री उच्च गुणवत्ता के साथ संबंधित विभागों के जांच के बाद आता है जिससे ग्राहकों को नकली व निर्धारित दर से ज्यादा पर नहीं मिलेगी। सभी सामग्री पर अंकित दर से कम पर मिलेगी। यह एक भारत सरकार द्वारा संचालित कैंटीन है। वहीं कैंटीन के खुलने से लोगों को काफी खुशी का माहौल है। उपस्थित लोगों ने बताया कि अब कम पैसों में अच्छा व उच्च क्वालिटी का का समान मिलेगा। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, पवन प्रिय, मो फिरोज आलम, बक्सर के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुनील सम्राट, उमाशंकर सिंह, पप्पू चौधरी, शेरू सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed