खड़ंगाझार में दूसरे दिन 178 असंगठित कामगारों का हुआ रजिस्ट्रेशन, अंकित आनंद की पहल पर 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी निःशुल्क कैम्प

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-असंगठित क्षेत्र के कामगारों का निःशुल्क ई-श्रम कार्ड बनाने को लेकर खड़ंगाझार में भाजपा नेता अंकित आनंद के आवासीय कार्यालय में चल रहे विशेष शिविर में रजिस्ट्रेशन का काम लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। कैम्प में 178 असंगठित कामगारों का ई-श्रम पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन पूरा हुआ जिन्हें केंद्र सरकार की पीएम सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य विभिन्न प्रकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह और जागरूकता है। इसको लेकर दो दिनों के विशेष कैम्प का आयोजन अपर्याप्त है। भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के अनुरोध पर सीएससी संचालक दीपक श्रीवास्तव ने इस कैम्प को 25 अक्टूबर तक लगातार जारी रखने पर सहमति जताई है। मालूम हो कि खड़ंगाझार में अंकित आनंद की पहल पर दो-दिवसीय कैम्प का आयोजन हो रहा है, लेकिन जनता के निवेदन को ध्यान में रखते हुए विशेष कैम्प का विस्तार इस महीने के 25 तारीख तक किया जा रहा है। अंकित आनंद के खड़ंगाझार स्थित आवासीय कार्यालय पर पहुँचकर असंगठित क्षेत्र के कामगार अथवा ऐसे लोग जो आयकरदाता नहीं हैं और EPFO एवं ESIC के सदस्य नहीं हैं, वे सीधा लाभ ले सकते हैं। शिविर के दौरान सीएससी संचालक दीपक श्रीवास्तव की जन्मदिन मनाई गई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी गई। शिविर के दौरान विशेष रूप से अंकित आनंद, पंकज मिश्रा, रीमा मिश्रा, अशोक स्वामी, हरिशंकर सिंह, गिरधारी शर्मा, रविरंजन पांडेय, निर्मला देवी, स्वाधीन बैनर्जी, विवेक प्रसाद, हेमंत दास, राजीव पांडेय सहित अन्य मौजूद थें।

Advertisements
Advertisements

You may have missed