अनुकम्पा से सम्बंधित मामलों पर अति संवेदनशील होकर कार्य करें पदाधिकारी- उपायुक्त
सरायकेला खरसावां:- उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित NIC सभागार में जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित कई गई। बैठक में अनुकम्पा आधारित सभी 15 मामलो पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया गया। जिसमे सभी पात्रता रखने वाले योग्य 13 आवेदन को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने हेतु अनुशंसा की गई,तथा अन्य दो मामले में एक मामले पर विभागीय मार्गदर्शन एवं एक मामले से सम्बंधित आवश्यक कागजत /सर्टिफिकेट उपलब्ध कराते हुए अगले बैठक मे विचार विमर्श करने की निर्णय लिया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने अनुकंपा समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित विभागीय पदाधिकारीगण को आपस में समन्वय स्थापित कर अनुकम्पा आधारित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने की बात कही। उन्होंने कहा बैठक कि मामलों को इस प्रकार प्रतिवेदित करें कि स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो कि मामलों का निष्पादन हो चुका है व कौन सा मामला किस स्तर पर लंबित है, ताकि उचित रूप से कार्य पूर्ण हो सके।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्रकार के आवेदनों व आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर अग्रतर कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि ससमय सभी कार्यों का निष्पादन किया जा सके।
बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, स्थापना उप समाहर्ता श्री प्रमोद कुमार झा, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार , DEO श्री त्रिवेदी तिग्गा एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।