Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):- शारदीय नवरात्र के छठे दिन श्रद्धालुओं ने आस्था व श्रद्धा के साथ मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायनी की विधिवत पूजा अर्चना की। छठे दिन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की शुरूआत की गई।प्रखंड के प्रसिद्ध माँ आसावरी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखा गया।, जबकि मंगलवार को विधिवत पंडालों में माँ का पट खोला जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण विशेष आयोजन पर रोक लगा दी गई है। लेकिन इसके बीच मंदिरों में पारंपरिक तरीके से अनुष्ठान किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं ने विश्व को कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने के लिए विधिवत पूजा अर्चना की एवं मां दुर्गा से विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। मंदिरों में विशेष अनुष्ठान के साथ लोग घरों में मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। वहीं मंदिरों से भी लगातार लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर उद्घोष कर जानकारी दी जा रही है।

Advertisements
Advertisements
See also  स्कूल छोड़ दुकान में बैठे थे 'गुरुजी', शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉल कर रंगेहाथों पकड़ा...

You may have missed